स्कूल पहुंचते ही सेल्फी खींचना मत भूलना

शिक्षकों की मांगे पूरी करने के लिये शिक्षक नेताओं से बात की गई और उनकी वाजिब मांगों को माना भी गया है तथा शिक्षक नेताओं से भी विद्यालयों में जाकर शिक्षण कार्य को करने की हिदायत दी गई है।

स्कूल पहुंचते ही मास्टर साहब लोगों को सबसे पहला काम करना है सेल्फी खींचना । जी हां , सही सुना आपने , स्कूल पहुंचते ही सरकारी अध्यापकों को सबसे पहले एक सेल्फी लेनी होगी और तुरंत ही उसको विभाग के ग्रुप पर अपलोड भी करना होगा । इसके बाद क्या करना है , इसको लेकर भी बकायदा फरमान जारी किया गया है।

सेल्फी लेने और सरकारी ग्रुप में शेयर करने के तुरंत बाद मास्टर साहब लोगों को अपना मोबाइल स्वीच ऑफ करना होगा क्योंकि कक्षा के दौरान अगर कोई अध्यापक मोबाइल चलाता नजर आएगा तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।

यह बात उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां कस्बे में आयोजित स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा अनुपमा जायसवाल ने कही। उन्होनें कहा कि सभी बच्चों को स्कूल पहुंचाया जाये और कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिये इस वर्ष को शिक्षा उन्नयन वर्ष के रूप में मना रही है। उन्होनें कहा कि 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।

बच्चों के लिये सुन्दर युनिफार्म बनवाई गई है। ठण्ड से बचाव के लिये स्वेटर एवं जूता, मोजा की व्यवस्था, पढ़ाई के लिये निशुल्क पाठ-पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा रहीं है। वहीं शिक्षकों की मांगे पूरी करने के लिये शिक्षक नेताओं से बात की गई और उनकी वाजिब मांगों को माना भी गया है तथा शिक्षक नेताओं से भी विद्यालयों में जाकर शिक्षण कार्य को करने की हिदायत दी गई है। इसी से शिक्षा का कायाकल्प हो सकेगा। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसवां जितेन्द्र बहादुर चौधरी, विधायक महेन्द्र सिंह यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें :  जिले के लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी सीतापुर ने ली बैठक