रूपया बांटने वाले विधायक के बारे में सुना है आपने

उत्तर प्रदेश के पलिया विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने रोमी साहनी को अपनी जेब से रूपए बांटने का शौक लगता है । शुक्रवार को विधायक महोदय शहर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे तो वहां अपनी-अपनी समस्या को लेकर दुखड़ा सुनाने वालों की भीड़ लगी थी।

लोगों का दुखड़ा सुनने के बाद विधायक महोदय ने अपनी जेब से खड़े-खड़े 30 हजार रूपए निकाल कर बांट दिए।

रांझा देवी पत्नी व्रजबिहारी शान्तिनगर गांव से मदद की आस में आई थी। चार बेटियों की मां रांझा देवी का पति दारू की कार्यवाही में बंद है और परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कोई भी नही है । विधायक ने तुरंत उसे 10 हजार रूपए मदद के रूप में दे दिए। दूसरी महिला फूलमती , श्रीनगर से आई थी और उसके पास दवा के लिए भी पैसे नही थे । उसका दुखड़ा सुनकर विधायक ने उसको 2 हजार रूपए की मदद दी । पलिया निवासी शत्रोहन लाल को भी इलाज के लिए 8 हजार रूपए और चंदन चौकी में बच्चो को 10 हजार रूपए देकर मदद दी।

इसे भी पढ़ें :  शानो-शौकत और करोड़ो के दिखावे की शादी के दौर में मोदी के मंत्री ने पेश की नई मिसाल