World Cup 2019 – इंग्लैंड को हरा कर न्यूजीलैंड की टीम बनने जा रही है विश्व विजेता !

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में टॉस जीत कर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है । कई समीकरणों के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि इस बार न्यूजीलैंड फाइनल में इंग्लैंड को हरा करा चैंपियन बनने जा रही है।

लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आइए पहले आपको दोनों टीमों के प्लेइंग 11 के बारे में बता देते हैं फिर आपको बताएंगे कि न्यूजीलैंड क्यों बनने जा रहा है विश्व विजेता।  

न्यूजीलैंड – प्लेइंग 11

मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, टॉम लाथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

इंग्लैंड- प्लेइंग 11

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान),बेन स्टोक्स, जोस बटलर , क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

आपको बता दें कि इस बार दुनिया को एक नया वनडे विश्व चैंपियन मिलने वाला है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम एक बार भी वनडे विश्व कप खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि इंग्लैंड की टीम चौथी बार विश्व कप का फाइनल खेलेगी जबकि न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड पिछली बार कंगारू टीम के हाथों फाइनल मुकाबले में हार गई थी।

ऐसे में अब चर्चा का विषय बना हुआ है कि इंग्लैड और न्यूजीलैंड में से जीतेगा कौन

देश और दुनिया में सोशल मीडिया के कई पंडित बता रहे हैं कि इस बार भारत का सपना चकनाचूर करने वाला न्यूजीलैंड ही विश्व विजेता बनने जा रहा है और इसे लेकर तर्क भी अजब-गजब दिये जा रहे हैं ।

याद दिलाया जा रहा है 1992…वो विश्व कप जिसमें पाकिस्तान विश्व विजेता बना था ।

इसे भी पढ़ें :  Where is your Helmet , Shahrukh ? – ask Sachin Tendulkar

1992 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने अपने कट्टर दुश्मन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाने से रोकने के लिए तरकीब लगाई और इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में एंट्री हुई और उस समय नंबर 4 पर रहने वाले उसी कमजोर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को ही हरा कर बाहर कर दिया और फाइनल जीत कर विश्व विजेता बना।
अब साल 2019 की बात कर लेते हैं । कहने वाले तो कहते हैं कि टीम कोहली ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में आने से रोकने के लिए गेम किया और नंबर 4 पर रहने वाली न्यूजीलैंड नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में आ गई । 1992 की तरह ही इस बार भी नंबर 4 पर रहने वाली कमजोर टीम न्यूजीलैंड ने नंबर 1 टीम भारत को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

और अब दावा किया जा रहा है कि इस बार इंग्लैंड को हरा कर न्यूजीलैंड ही विश्व विजेता बनने जा रहा है । हालांकि क्या होने जा रहा है यह तो अगले कुछ घंटों में ही पता चल जाएगा।