हार का सिलसिला तोड़ पायेंगे राहुल गांधी !

दिल्ली 

चुनावों में लगातार मिल रही हार ने कांग्रेस को पस्त कर दिया है । कांग्रेस नेता लगातार देश भर में पार्टी को छोड़ कर विकल्पों की तलाश कर रहे है । हालात यह है कि कांग्रेस मुख्यालय में नेता आपस में ही चर्चा करते नजर आते है कि आज कौन पार्टी छोड़ कर जा रहा है ।

इन हालातों में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के वार रूम में बैठक बुलाई गई है । बैठक में कई राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है ।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के गिरते ग्राफ की दिशा पलटने के लिए संगठन में बदलाव का खाका तैयार किया जा रहा है । संगठऩ के चुनाव के ऐलान हो चुके है और ये चुनावी प्रक्रिया दिसंबर तक खत्म होनी है । बताया जा रहा है कि बैठक में इन चुनावों को लेकर चर्चा होगी ।

आपको बता दे कि राहुल गांधी ने 18 अप्रैल को भी इसी तरह की बैठक बुलाई थी जिसमें राहुल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन राज्यों में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए कहा था जहां चुनाव होने वाले हैं । बैठक में राहुल ने नेताओं से पार्टी के लिए ज्यादा वक्त देने का अनुरोध किया और खासकर गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में संगठन की मजबूती पर जोर दिया था । उन्होंने पार्टी के नेताओं से संगठन को पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी मांगे थे ।

लेकिन राहुल के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने ही नेताओं को भरोसा हासिल करना है क्योंकि जो भी नेता पार्टी छोड़ कर जा रहा है वो सीधे सीधे राहुल गांधी को ही इसके लिए जिम्मेदार बताता है ।

इसे भी पढ़ें :  अरुण जेटली एम्स में भर्ती – अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन