बड़ी खबर – अखिलेश यादव की पार्टी से अब गिरने वाला है बड़ा विकेट

पूर्व प्रधानमंत्री नीरज शेखर के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के सांसदों में हलचल देखी जा रही है . खासतौर से पार्टी के राज्यसभा सांसदों में. ऐसे में समाजवादी पार्टी से अब एक बड़ी खबर सामने आने वाली है.

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से अखिलेश अभी तक ढंग से उबर भी नहीं पाये है कि एक-एक करके सांसदों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है . हाल ही में पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भाजपा का दामन थाम लिया है और अब खबरें आ रही है कि बहुत जल्द सपा का एक बड़ा विकेट गिरने जा रहा है जिसके लिए अखिलेश यादव ने अपने चचा शिवपाल यादव तक से बवाल मोल ले लिया था .

लोकसभा चुनाव में बबुआ , बुआ के धोबी पाट में क्या चित हुआ कि शुरू हो गया समाजवादी पार्टी में नया घमासान. बबुआ  को लग रहा है कि चाचा ने धोबी पाट की बारीकियां नही सिखायी , इसलिये मात खाकर चारों खाने चित हो गये.

 

ऐसे में अब भतीजे का चाचा प्रेम खत्म हो गया सा लगता है. अब भतीजा कमर सीधा कर फिर अखाडें में खड़े होने का जुगाड़ लगा रहा है. लाजिमी है इसके लिये अखाड़े के माहिर खिलाड़ी अपने पापा से गुर सीखे.

तो अब जनाब अखिलेश पापा से राजनीति का दाव पेंच सीख रहे हैं . जिन गलतियों की वजह से मैदान हार गये अब उनको ठीक कर रहे हैं . खबर है जिन लोगों की वजह से पार्टी के वरिष्ठजनों से अदावत मोल ली , अब उनके साथ आगे की रणनीति बना रहे है . जाहिर है पुराने और नेताजी के विश्वस्त लोगों को फिर से पार्टी में वापस लाने की कवायद हो रही है . ऐसे में अखिलेश का नया पैतरा परिवार में ही कुछ लोगों को नही  भा रहा है . खबर है परिवार के वो लोग जो अखिलेश की बगावत के दौरान  साथ थे , अब अखिलेश के नये रूख से खफा हैं और नयी राह खोज रहे हैं .

इसे भी पढ़ें :  अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले जावड़ेकर - आपातकाल के दिनों की दिलाती है याद

दिल्ली के राजनीतिक गलियारे के सूत्र बता रहें है कि इस बार भाजपा ने सपा का बड़ा विकेट गिराने की तैयारी कर ली है. यह बड़ा विकेट निश्चित तौर पर राज्यसभा से ही होने जा रहा है . वैसे तो सपा ही नहीं बल्कि अन्य कई विरोधी दलों के राज्यसभा सांसद आने वाले दिनों में बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं लेकिन सपा के इस बड़े नेता का बीजेपी के लिए पार्टी छोड़ कर जाना अखिलेश यादव के लिए व्यक्तिगत झटके से कम नहीं होगा।