फूल फॉर्म में है नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी 

गाजियाबाद के डीएम के पद से हाल ही में प्रमोट होकर नोएडा अथॉरिटी में बतौर CEO बनी रितु माहेश्वरी पहले दिन से ही फूल फॉर्म में है ।

File Photo

गाजियाबाद के डीएम के पद से हाल ही में प्रमोट होकर नोएडा अथॉरिटी में बतौर CEO बनी रितु माहेश्वरी पहले दिन से ही फूल फॉर्म में है । लगातार दौरें कर रहीं हैं , औचक निरीक्षण भी कर रही हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर रही हैं ।

ऐसे ही एक अभियान के तहत मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानि CEO रितु माहेश्वरी के आदेश पर जन स्वास्थ्य विभाग नोएडा के अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की औचक जांच की गई तो इसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए ।

दरअसल , प्राधिकरण में सफाई व्यवस्था में कुल 1645 सफाईकर्मी लगे गुए हैं लेकिन जांच के दौरान इनमें से 146 कर्मचारी गायब पाए गए। CEO के निर्देश पर अब इन गायब सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन तो काटा ही जाएगा साथ ही उन्हे यह सख्त चेतावनी भी दी गई है कि यदि भविष्य में वे बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए तो उनकी सेवाएं समाप्त करने पर विचार किया जाएगा।

CEO की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि जन स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी , सफाई निरीक्षक एवं सुपरवाइजर सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र में उपस्थित हो जाए। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करे और अनुपस्थित पाए जाने वाले सफाई कर्मियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करे।

इसे भी पढ़ें :  Mahindra announces top management succession plans