पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के भतीजे से ये क्या पूछ लिया !

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच रिश्ते जगजाहिर है . लेकिन इसके बावजूद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद जब पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पूछ लिया ममता दीदी के भतीजे से ये सवाल !

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानने का बयान देने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब शायद हकीकत को समझने लगी हैं . यही समझ कर हाल ही में टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब मुलाकात करने पहुंचा तो उनके लिए कई बातें चौंकाने वाली रही.

ममता बनर्जी के भतीजे से पीएम ने पूछी ये बात

सड़क से लेकर संसद तक टीएमसी और बीजेपी के रिश्ते जगजाहिर है. लेकिन जैसे ही दीदी के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मोदी से मिलने पहुंचा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक से पूछा , ” उनकी आंख की चोट कैसी है ? ” शायद अभिषेक को पीएम की तरफ से इस तरह की सवाल की उम्मीद नहीं थी इसलिए पहले तो वो अचकचाए लेकिन बाद में संभलते हुए जवाब दिया कि अब ठीक है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सुदीप बंदोपाध्याय से भी दाढ़ी को लेकर मजाक कर माहौल को खुशनुमा बना दिया था.

मुलाकात हुई , क्या बात हुई

बातों बातों में मुलाकात का असली मकसद तो बताना भूल ही गए. दरअसल , पश्चिम बंगाल की तरफ से राज्य का नाम बदलकर बंगाल करने का एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है . तृणमूल कांग्रेस के तमाम सांसद इसीलिए प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे . उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि केंद्र सरकार राज्य के इस अनुरोध पर तेज़ी से कार्रवाई करे और राज्य का नाम बदलते हुए सिर्फ बंगाल रख दे.

इसे भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बड़ी खबरें - 29 जुलाई , 2019