Exclusive -ट्रेन सहित पानी में फंसे 700 यात्रियों को बचाने के लिए Air Lift करवाने की तैयारी कर रही है सरकार

मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. पानी-पानी हुए मुंबई में ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है. 700 यात्रियों सहित एक ट्रेन भी पानी की वजह से पटरियों पर ही फंस गई है. ऐसे में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए सरकार उन्हे Air Lift करवाने की तैयारी कर रही है .

वैसे तो लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मुंबई एक बार फिर से पानी-पानी हो गई है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है . सड़कों पर चलने वाला ट्रेफिक थम गया है वहीं हवाई यात्रियों को भी लगातार परेशानी हो रही है. लेकिन सबसे बड़ा वाक्या तो एक ट्रेन के साथ हो गया , उसमें सफर कर रहे 700 यात्रियों के साथ हो गया.

ये 700 यात्री निकले तो थे अपनी मंजिल पर जाने के लिए . सफर कर रहे थे महालक्ष्मी एक्सप्रेस से लेकिन भारी बारिश और रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण बदलापुर और वानगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई है . ट्रेन के साथ ही फंस गए हैं 700 यात्री भी.

सक्रिय हुआ रेलवे और स्थानीय प्रशासन

हालांकि जैसे ही यह खबर प्रशासन तक पहुंची , रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन यात्रियों की मदद में जोर-शोर से जुट गया है . स्थानीय पुलिस और आरपीएफ तुरंत मौके पर पहुंची. यात्रियों को बिस्कुट और पानी दिया गया. साथ ही उन्हे यह भरोसा दिलाया गया कि वो ट्रेन में पूरी तरह सुरक्षित है. यात्रियों के लिए खाना पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है .

NDRF की टीम भी 8 नाव के साथ मौके पर

ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए NDRF की टीमों को भी रवाना किया गया. NDRF की टीम 8 नावों के साथ वहां पहुंच गई है ताकि फंसे हुए यात्रियों को निकाला जा सके . यात्रियों को निकालने की कई अन्य योजनाओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है . बताया जा रहा है कि अभी ट्रेक पर 2 फीट पानी भरा हुआ है और इसमें कमी आने पर ही ट्रेन को वहां से मूव करा पाना संभव होगा .

इसे भी पढ़ें :  पीक सीजन में टिकट दलालों पर रेलवे ने देशभर में चलाया ऑपरेशन थंडर

Air Lift करवाने की तैयारी कर रही है सरकार

 

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सरकार प्लान बी पर भी काम कर रही है ताकि फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा सके. इसके लिए एयर लिफ्ट करवाने की भी तैयारी की जा रही है . हवाई जहाज की व्यवस्था करने के लिए सरकार ने वायु सेना से अनुरोध किया है और अगर पटरियों पर पानी का स्तर कम नहीं होता है या बढ़ता रहता है तो सरकार एयर लिफ्ट करके भी यात्रियों को वहां से निकालेगी.