सलमान खान की तो निकल पड़ी , अब बोल रहे हैं शुक्रिया

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है और यह फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ-साफ नजर आ रहा है । इसलिए तो सब कह रहे हैं कि सलमान की तो निकल पड़ी...

सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म भारत लगातार बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है । क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शक भी फिल्म की जम कर तारीफ कर रहे हैं। यही वजह है कि भारत को लेकर जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ बना हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उसका फायदा मिलता दिख रहा है। भारत जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री पाने जा रहा है।

सलमान की फिल्म के 9वें दिन की कमाई की बात करे तो अनुमान लगाया गया है कि भारत ने गुरुवार को 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कमाई को जोड़ लें तो भारतीय बाजार में फिल्म की कमाई करीब 181.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है और इसकी रफ्तार देखते हुए कहा जा रहा है कि भारत जल्द ही 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा हासिल कर लेगी।

याद रहे कि सलमान की ये फिल्म देश में 4700 और ओवरसीज में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। भारत, साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अभी भी विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है।

भारत को बच्चे, बूढ़े, सभी जनरेशन के फैंस पसंद कर रहे हैं। सलमान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर सभी फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है। सलमान ने कहा, “शुक्रिया. ऐसा रिएक्शन बहुत कम ही मिलता है और बहुत कम फिल्मों को मिलता है। असल में आप लोगों ने ऐसा रिएक्शन मेरी पिछली फिल्मों को भी दिया है। इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया.”

इसे भी पढ़ें :  तेंदुलकर और धोनी के बाद अब इस महिला क्रिकेट खिलाड़ी पर बन रही है फिल्म

सलमान ने कहा, “मैं ये कह सकता हूं कि जो मुझे फिल्में अच्छी लगती हैं वो आप को भी लग रही हैं। हमेशा ऐसा रिश्ता कायम होना चाहिए की मुझे अच्छा लगे, जो मैं करूं, वो फिल्म आपको अच्छी लगनी चाहिए। बहुत बहुत शुक्रिया। ये रिएक्शन ग्लोबल है, बच्चा पार्टी से लेकर बुजुर्ग और युवाओं तक… सभी को ये फिल्म पसंद आयी है और भगवान आप सभी के साथ रहे। भारत को देखने के लिए शुक्रिया।”