राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत होगा तीसरा चित्र भारती फिल्म उत्सव

फरवरी 2020 में RSS तीसरी बार फिल्म महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. इस बार के चित्र भारतीय फिल्म फेस्टिवल में ऐसी लघु, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन और कैंपस फिल्मों को दिखाया जाएगा जिससे भारतीय संस्कृति और मूल्य, राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रवाद जैसी भावना और अधिक मजबूत हो .

संघ से जुड़े संगठन भारतीय चित्र साधना द्वारा तृतीय चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन अहमदाबाद में किया जा रहा है. प्रत्येक दो वर्ष में चित्र भारती इस तरह के फिल्मोत्सव का आयोजन करती रहती है. तृतीय चित्र भारती फिल्मोत्सव 21 से 23 फरवरी, 2020 में अहमदाबाद में होगा। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई, भारतीय चित्र साधना के सचिव राकेश मित्तल तथा अहमदाबाद में होने वाले चित्र भारती फिल्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अजित भाई शाह ने दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्मोत्सव के बारे में जानकारी दी।

देश भर से मांगे गए आवेदन – आप भी जुड़ सकते हैं

इस फिल्म फेस्टिवल जे जुड़ने के लिए देश भर से आवेदन मंगाए गए हैं . प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पहले भारतीय चित्र साधना की वेबसाइट www.bcs-cbff.org पर जा कर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा और निर्धारित पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस बार युवा फिल्मकारों को खासतौर से प्रोत्साहित करने के लिए 2 केटेगरी बनाई गई हैं. एक स्कूल विद्यार्थियों की श्रेणी और दूसरी गैर पेशेवर विद्यार्थियों की श्रेणी रखी गयी है. सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा.

फिल्मोत्सव की घोषणा करते हुए सुभाष घई के बोल

अहमदाबाद में होने जा रहे चित्र फिल्म फेस्टिवल के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि इस तरह के फिल्म फेस्टिवल से भारतीयता की भावना को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. उन्होने कहा कि दुनिया में हमें पहचान सबसे पहले गांधी फिल्म ने दिलाई थी. फिल्म भारत की थी लेकिन डायरेक्टर विदेशी थे. ये हमारे लिए सीख थी कि हम खुद अपनी पहचान दुनिया को दिखाने में सक्षम हों. सुभाष घई ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भारतीय संस्कृति और कहानियों को प्रोत्साहन मिलेगा.

इसे भी पढ़ें :  आखिरकार आ ही गया लोकपाल- पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष बने देश के पहले लोकपाल

2016 में हुआ था पहला आयोजन

आरएसएस का ये पहला फिल्म फेस्टिवल नहीं है. प्रथम चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन 26 से 28 फरवरी 2016 को इंदौर में हुआ था, इसमें 8 राज्यों से 309 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। वहीं दूसरे चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन 2018 में 19 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली के सीरीफोर्ट सभागार हुआ था । इसमें 15 राज्यों की 703 फिल्में दिखाई गई थीं.