त्रिपुरा पंचायत चुनाव में बीजेपी का बजा डंका – पीएम मोदी , अमित शाह ने दी बधाई

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में बीजेपी ने त्रिपुरा के पंचायत चुनावों में बंपर जीत हासिल की है . प्रधानमंत्री मोदी ने इसे विकास की जीत बताया . वहीं अमित शाह ने इसका श्रेय राज्य सरकार के कामों को दिया .

लेफ्ट का गढ़ विधानसभा चुनाव में ढ़हाने के बाद बीजेपी ने बिप्लब कुमार देव को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया था . अब पंचायत चुनाव में जिस ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी को जीत हासिल हुई है , उसके बाद बिप्लब देब ने अपने चयन को सही साबित करके दिखा दिया है. आपको बता दें कि राज्य में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने 90 फीसदी सीटों पर जीत हासिल की है.

इस जीत पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत को विकास की जीत बताया . मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा का भाजपा पर भरोसा कायम है. मैं पंचायत चुनाव में पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए लोगों का धन्यवाद करता हूं… त्रिपुरा के ग्रामीण इलाकों में परिवर्तनकारी कार्य कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाल रहे हैं . “

मोदी ने आगे लिखा , ‘‘मैं अन्य राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि वे त्रिपुरा के कार्यकर्ताओं से संवाद करें . राज्य में पार्टी की लगातार जीत विकास की राजनीति और लोकतांत्रिक स्वभाव की शक्ति को दर्शाती है . “ प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय चुनाव में जीत यह भी दिखाती है कि ‘‘उचित प्रयासों से सब कुछ संभव है . “

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी त्रिपुरा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जीत से साबित हो जाता है कि जनता उनके राज्य सरकार के कामकाज से खुश है .

इसे भी पढ़ें :  राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा स्वागत योग्य, मंदिर निर्माण में विश्व के सभी हिंदुओं की हो सहभागिता -विहिप