बहुत याराना लगता है – क्यों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा जी ?

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने नए लूक के साथ हल्क जैसी बॉडी बनाकर अपनी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की । पोस्ट करते ही कमेंटस की बाढ़ आ गई लेकिन सबसे खास कमेंट रहा मलाइका अरोड़ा का । इसलिए तो लोग कह रहे हैं – बहुत याराना लगता है।  

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म पानीपत की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके लिए वो जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस फिल्म के लिए अर्जुन ने अपने लुक के साथ-साथ अपनी बॉडी में भी जबरदस्त बदलाव किया हैं। पीरियड ड्रामा पानीपत के लिए अर्जुन ने टोंड बॉडी बनाई है और इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी दिखाई । तस्वीरों में अर्जुन की हल्क जैसी बॉडी देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके। अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक डिम लाइट में है जिसमें अर्जुन शर्टलेस होकर सोफे पर बैठे दिख रहे हैं। इसमें उनकी शानदार टोन्ड बॉडी और बड़ी मसल्स देखी जा सकती हैं। अपनी बॉडी फ्रेम को अर्जुन ने फिल्म के लिए कितना ब्रॉड कर लिया है वह इस फोटो में साफ दिखाई देता है।

वहीं दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह वर्क आउट के दौरान उस समय ली गई थी जब अर्जुन अपनी बॉडी फ्रंट मिरर में चेक कर रहे थे। इस फोटो के शेड उनकी मसल्स को हाइलाइट करते दिखे। अर्जुन ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वॉरीयर मोड ऑन।’

वैसे तो अर्जुन कपूर की इन तस्वीरों पर 3 लाख के लगभग लाइक और 1600 के लगभग कमेंट आ चुके हैं। लेकिन जिसका सबसे ज्यादा अर्जुन कपूर को इंतजार था वो कमेंट आया उन्ही की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की तरफ से । बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन मलाइका ने अर्जुन की फोटो पर कमेंट करते हुए तस्वीर पर बाइसेप्स का इमोजी पोस्ट किया है।

इसे भी पढ़ें :  वक्त हूं मैं - कहानी जिंदगी की