यूपी के अलीगढ़ जिलें की बड़ी खबरें

अलीगढ़ की बड़ी खबरें...

अलीगढ़ में छत पर पढ़ी गई नमाज . डीएम के आदेश और शहर मुफ्ती की अपील का दिखा असर . जामा मस्जिद के अंदर और छत पर पढ़ी गई नमाज . उपरकोट पर पुलिस प्रशासन की रही तैनाती . जिले में जुमे की नमाज के बाद कई जगह लगे देशभक्ति के नारे . नमाजियों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे . जामा मस्जिद समेत तमाम जगह नमाज पढ़ी गई .

जिले में बड़ा हादसा होने से टला. जीटी रोड स्थित चर्च के सामने एक बड़ा हादसा होने से टला. जल्दबाजी और तेज रफ्तार के चलते रोडवेज बस सड़क किनारे गड्ढे में घुस गई . हादसे में बस में सवार कई सवारियों  को चोट भी लगी . पुलिस ने बस को हटाकर ट्रेफिक को चालू करवाया वहीं सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया .

ट्रेन के एसी डिब्बों में चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ा . स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पकड़े गए ये शातिर . बदमाशों ने पूछताछ में किया खुलासा . ट्रेन के एसी डिब्बों में करते थे सफर. सफर के दौरान कीमती सामानों को चुरा लेते थे. इनसे भारी मात्रा में नगदी और जेवरात भी बरामद हुए हैं .

इसे भी पढ़ें :  अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद जेपी नड्डा को मिली पहली बड़ी कामयाबी