साहिबाबाद के एवरेस्ट पब्लिक स्कूल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम पर देश भर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है . इसी के तहत साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एवरेस्ट पब्लिक स्कूल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एवरेस्ट पब्लिक स्कूल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रीन मैन विजयपाल बघेल, नगर निगम के मोहन नगर व वसुंधरा जोन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

गुरुवार की सुबह स्कूल के प्रबंधक जय प्रकाश शर्मा, प्रिंसिपल प्रीति शर्मा, योगेश शर्मा, वंदना शर्मा, तरुण के साथ ही स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पर्यावरण बचाओ के स्लोगन के साथ ही बच्चों ने स्कूल व भारत के चारों ओर वृक्ष रोपण किया। इस दौरान बच्चों ने वृक्ष बचाओ देश बचाओ के नारे लगाए और उत्साह के साथ इस अभियान में भाग लिया।

पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य कर देश-विदेश में नाम कमाने वाले ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही उनकी देखरेख करना व उनकी रक्षा करना भी सभी का दायित्व है।

अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के 200 वृक्ष रोपे गए और उनकी रक्षा के लिए स्कूल द्वारा तैयार कराए ट्री गार्ड लगवाए गए। शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज शीलेन्द्र सिंह, मास्टर वीसी सिंह, दिलीप त्रिपाठी, सुरेश तिवारी , पत्रकार संजय गिरी आदि ने भी वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर के नाम का हुआ ऐलान, जानिए किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी