कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव करेगी ये 5 समितियां – सोनिया , राहुल और प्रियंका भी है सदस्य 

राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुए अध्यक्ष पद को भरने को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक शुरू हो गई है. इसके लिए नेताओं की 5 समितियों का गठन किया गया है . 

कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश है और इसे लेकर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक शुरू हो गई है. राहुल गांधी की जिद है कि नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए. इसलिए नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श करने के लिए पार्टी ने अपने नेताओं की 5 अहम समितियां बना दी हैं.

पांच समितियों का गठन
क्षेत्र के अनुसार इन 5 समितियों का गठन किया गया है. इनमें से अलग-अलग समितियों में सोनिया गांधी  , राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह भी शमिल किए गए हैं.
पढ़िए इन पांचों समितियों में शामिल नेताओं की लिस्ट

East Region क्षेत्र की कमेटी में सोनिया गांधी शामिल है . वहीं प्रियंका गांधी को North Region क्षेत्र वाली कमेटी में शामिल किया गया है जबकि राहुल गांधी को West Region वाली समिति में शामिल किया गया है.

मनमोहन सिंह , के सी वेणुगोपाल , अम्बिका सोनी , ओम्मान चांडी , अनुग्रह नारायण सिंह , जितेंद्र सिंह  , आरपीएन सिंह , पीएल पुनिया , शक्ति सिंह गोहिल , दीपेन्द्र हुड्डा , पी चिदंबरम , ज्योतिरादित्य सिंधिया , पी सी चाको , गुलाम नबी आजाद , मल्लिकार्जुन खड़गे , ए के एंटोनी , जितिन प्रसाद , कुलदीप बिश्नोई , मुकुल वासनिक , अधीर रंजन चौधरी , रणदीप सुरजेवाला और राजीव सातव सहित कई दिग्गज और युवा नेता इस प्रक्रिया में शामिल है.

अंतिम फैसला CWC ही लेगा 

हालांकि यह समितियां सिर्फ विचार विमर्श के लिए बनाई गई है. पार्टी जे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर अंतिम फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी को ही लेना है.

वैसे कांग्रेस के तमाम नेताओं की राय यही है कि आज नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हर हाल में हो ही जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली में आयोजित होगा कृषि उन्नति मेला, पीएम मोदी करेंगे जैविक खेती पोर्टल का उद्घाटन