अनुच्छेद 370 पर क्या है बीजेपी का मेगा प्लान ?

जम्मू कश्मीर के मसले पर ऐतिहासिक फैसला करने वाली मोदी सरकार अब इसे लेकर देशभर में जनजागरण अभियान चलाने जा रही है . इस अभियान में 370 पर खास फोकस रखा जाएगा

By आनंद प्रकाश पांडेय , वरिष्ठ पत्रकार (anandprakashpandey@gmail.com)

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर इस पूरे अभियान का खाका तैयार किया है . पार्टी की रणनीति बिल्कुल साफ है कि सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के हर पहलू से देश की आम जनता को रूबरू कराया जाए ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े.

इस अभियान के तहत बीजेपी अनुच्छेद 370 पर देशभर में 370 जगहों पर जनसंपर्क और जनजागरण मिशन चलाएगी . पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, मोदी सरकार के तमाम दिग्गज मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री एवं अन्य दिग्गज नेता इस अभियान में शामिल होंगे.

कार्यक्रम की तैयारी के लिए पार्टी ने दो समितियाँ बनाई हैं . ये समितियां केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बनाई गईं हैं.

इस संपर्क अभियान में देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों के दो हजा़र प्रबुद्ध लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हे यह बताया जाएगा कि अनुच्छेद 370 क्यों हटाया गया और इसका क्या परिणाम होगा . अमित शाह, जे पी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता स्वयं इन प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे.

जन जागरण अभियान में देश भर में 370 जगहों पर जन जागरण और संपर्क अभियान होगा,इसमें छोटी-छोटी सभाएं भी होंगी . साथ ही 35 बड़ी सभाएं भी बड़े शहरों में की जाएंगी .

भाजपा एक सितंबर से इस अभियान की शुरूआत करेगी और तीस सितंबर तक पूरे महीने यह अभियान चलाया जाएगा .

इसे भी पढ़ें :  दलितों-मजदूरों की आवाज बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि आज -पीएम मोदी समेत पूरा देश कर रहा है श्रद्धांजलि अर्पित