विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू से मिले PM नरेंद्र मोदी

सिंधू ने स्विट्जरलैंड के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियन का खिताब जीता है. वह इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत और दो बार कांस्य पदक जीत चुकी थी .

विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ नई दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की . पीएम मोदी ने इस मुलाकात में उन्हें भारत का गौरव बताया .

आपको बता दें कि ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने स्विट्जरलैंड के बासेल में रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर यह खिताब जीता .ऐसा करने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी बनी है . इससे पहले वह विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत और दो बार कांस्य पदक जीत चुकी थी .

PM मोदी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया,

‘‘देश का गौरव, एक चैंपियन जो स्वर्ण पदक और ढेर सारा यश स्वदेश लेकर आयी है . पीवी सिंधू से मिलकर खुशी हुई . उन्हें बधाई और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनाएं दी .’’

सिंधू के साथ केन्द्रीय खेल मंत्री कीरेन रीजीजू और उनके राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद भी प्रधानमंत्री से मिले . सिंधू को एक बड़ा खिलाड़ी बनाने में उनके कोच पुलेला गोपीचंद का बड़ा और अहम योगदान रहा है .

इसे भी पढ़ें :  फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सेल की पहल, चयन परीक्षण शिविर 16 मार्च से