T-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज में बादशाहत कायम करने के लिए मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा.
चोटिल खिलाड़ियों की वजह से मयंक और शार्दुल को मिला मौका
टीम इंडिया को इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों की कमी खलेगी . मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार को ग्रोइन में चोट लगी है वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं. भुवनेश्वर के स्थान पर मुम्बई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. जबकि शिखर धवन की जगह पर टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई है.
बदला लेने के लिए उतरेगी वेस्टइंडीज टीम
टी -20 सीरीज हारने के बाद कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में टीम वेस्टइंडीज भारत से बदला लेने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी. हालांकि वेस्टइंडीज के लिए यह सीरीज भी बहुत ज्यादा आसान होने नहीं जा रही है. वनडे में जहां एक तरफ वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा तो वहीं साथ ही उनके गेंदबाजों को भी जल्दी और तेजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आउट करना होगा.
मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा
हालांकि भारत वेस्टइंडीज के बीच इस पहले मुकाबले पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. चेन्नई में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम अनुमान के मुताबिक रविवार को थोड़ा कम बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में मैच होने की संभावना थोड़ी ज्यादा है.