कोहली नहीं माही बने वनडे टीम के कैप्टन

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रही है , कीर्तिमान रच रही है लेकिन फिर भी कोई है जिसे यह लग रहा है कि वनडे टीम की कमान कोहली से ज्यादा बेहतर और शानदार तरीके से पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी संभाल सकते हैं और इसलिए उसने वनडे टीम का कप्तान कोहली की बजाय धोनी को बना दिया है.  

क्रिकेट के लिहाज से 2019 का साल काफी यादगार रहा. इंग्लैंड ने जहां अपनी ही धरती पर पहली बार विश्व कप जीता तो भारतीय सरजमीं पर पहली बार पिंक बॉल से डे-नाइट का टेस्ट मैच हुआ.

भारतीय क्रिकेट टीम की बात करे तो पिछले कुछ वर्षों से विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने धमाल मचा रखा है लेकिन इसके बावजूद जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले एक दशक के खिलाड़ियों को मिलाकर सबसे मजबूत टेस्ट और वन-डे टीम तैयार की तो उसने वनडे टीम की कमान विरोट कोहली को सौंपने की बजाय महेन्द्र सिंह धोनी को थमाना बेहतर समझा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया – धोनी ही हैं इस दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे कैप्टन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2011 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछले दशक की एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना है. इस टीम में माही कप्तानी के साथ विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभालेंगे. टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को कैप्टन के रूप में नहीं बल्कि एक सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज के तौर पर इस टीम में जगह दी गई है . माही और कोहली के अलावा इस टीम में तीसरे भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा को भी जगह दी गई है.

हिटमैन के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इस साल संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर हाशिम अमला संभालेंगे. नंबर तीन पर विराट कोहली जौहर दिखाएंगे. अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को भी इस टीम में चुना गया है.

क्यों बनाया माही को कप्तान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को कप्तान बनाए जाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा है ,

“ दशक के अंत में भले ही माही के बल्ले की धार कुंद पड़ी हो, लेकिन वो भारतीय टीम के स्वर्णिम समय में सबसे ताकतवर खिलाड़ी थे. धोनी ने साल 2011 में घरेलू धरती पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया और वो भारत के कमाल के मैच फिनिशर भी बने. इसके अलावा धोनी का औसत 50 से भी ज्यादा का है और वह 49 पारियों में नाबाद रहे हैं. “

CA द्वारा चुनी गई इस दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम

इसे भी पढ़ें :  विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू से मिले PM नरेंद्र मोदी

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शाकिब-अल-हसन, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा और राशिद खान

विराट कोहली को बनाया टेस्ट टीम का कप्तान

वन डे में जहां तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है वहीं टेस्ट टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है और वह है विराट कोहली , कैप्टन विराट कोहली. टीम इंडिया के कप्तान कोहली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का कप्तान चुना है.विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.

CA द्वारा चुनी गई इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान) , एलिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ,  एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन।