वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मानचेस्टर में होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच मैच को लेकर भी टीमों के फैन में तनाव बढ़ रहा है जो इन दिनों दोनों देशों के विज्ञापनों में भी दिखाई दे रहा है। मैच के लिए टिकटें काफी पहले बिक चुकी हैं। प्रशंसकों के लिये यह मैच कितना अहम है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे ब्लैक में भी ज्यादा दाम में टिकट खरीदने को तैयार हैं। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह 7वां मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद तो है लेकिन टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आपको बता दे कि विश्व कप में भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान को शिकस्त दी है । भारत ने अभी तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी छह मैचों में जीत हासिल की है जो एकतरफा रहे हैं।
भारत-पाक मुकाबला सिर्फ मैच ही नहीं होता है
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भले ही इंग्लैंड को हराकर चौंकाया हो लेकिन वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसकी स्थिति कमजोर हो गई है। जबकि टीम इंडिया अभी तक कोई मैच नहीं हारी है लेकिन इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच एक अलग ही अहमियत लेकर आता है और इस बार भी यही माहौल है। दोनों टीमें आपस में हमेशा ही करो या मरो वाले अंदाज में ही खेलती है ।
भारत-पाक मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा
भारत-पाकिस्तान मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है । लगातार बारिश हो रही है । मैदान में कीचड़ भरा पड़ा है हालांकि मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए लगातार मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को भी गीले मैदान के चलते ही रद्द करना पड़ा था। ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड के ग्राउंड स्टाफ की आज अग्निपरीक्षा होगी। हालांकि लगातार हो रही बारिश ने वहां के ग्राउंड स्टाफ के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसकों की भी नींद उड़ा रखी है। मैच से एक दिन पहले शनिवार को दोपहर में बारिश नहीं हुई हालांकि बादल छाए रहे लेकिन पिछले दिनों में हुई बारिश की वजह से मैदान काफी गीला है। कुछ जगहों पर तो कीचड़ जैसे हालात हैं।
विकेट व उसके आसपास की जगह कवर के नीचे सुरक्षित है लेकिन आउटफील्ड का मैच के लायक न हो पाना चिंता की बात है। वैसे तो ग्राउंड स्टाफ मौका मिलने पर मैदान को खेल के लायक बनाने में जुट जाता है लेकिन बादलों की वजह से धूप नहीं मिल पा रही है ऐसे में पानी को सुखाने में मशीनों व कृत्रिम उपायों का सहारा लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कई जगहों पर तो हैलोजन लाइट की तेज रोशनी के जरिए मैदान के गीले हिस्सों को सुखाने की कोशिश की जा रही है।
टीम कोहली को सचिन और गांगुली की सलाह
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सलाह मानी तभी जीत पाएंगे महामुकाबला , सुन रहे हो टीम कोहली । टीम इंडिया को सलाह देते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को यह सोच कर कतई मैदान में नहीं उतरना चाहिए कि वह जीत का दावेदार होगा। गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान को कम आंकने का खामियाजा भुगत चुकी है , जब पाकिस्तान ने उन्हें हरा दिया था । वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेने की सलाह टीम इंडिया को दी है। दोनो ही पूर्व कप्तानों का मानना है कि भारत को पूरी योजना और तैयारी के साथ मैच के लिए उतरना चाहिए।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
अपने दोनो मैच शानदार तरीके से जीतने वाली टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ मैच को हल्के में नहीं ले रही है, भले ही रिकॉर्ड कुछ भी हो । बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है । शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से टीम में एक बदलाव तो होना तय है । शिखर धवन की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है। लेकिन इसके साथ-साथ भारतीय टीम मोहम्मद शमी को भी इस मैच में मौका दे सकती है। रविवार को मैनचेस्टर में मौसम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है , आसमान में बादल होंगे जिससे गेंद स्विंग हो सकती है ऐसी सूरत में विराट कोहली कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद शमी को मौका देने का फैसला कर सकते हैं। वही अगर जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं तो नंबर 4 पर केदार जाधव बल्लेबाजी कर सकते हैं। नंबर 5 पर धोनी और नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर सकते हैं। नंबर 7 पर जडेजा उतर सकते हैं।
भारत संभावित – प्लेइंग इलेवन टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान संभावित – प्लेइंग इलेवन टीम
इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर