रायपुर में आज से राष्‍ट्रीय जनजातीय नृत्‍य महोत्‍सव शुरू

आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान देने के उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोसव शुक्रवार से रायपुर में शुरू हो गया है.

आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान देने के उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की राजधानी में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोसव का आयोजन किया है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने रायपुर में उद्घाटन कर इस तीन दिवसीय महोत्सव की शुरूआत की .

छत्‍तीसगढ़ में पहली बार इस तरह का महोत्‍सव हो रहा है. इस तीन दिन के नृत्‍य महोत्‍सव में 25 राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के एक हजार तीन सौ से अधिक कलाकार भाग लेंगे.इस दौरान 29  जनजातीय समूह, 43 से अधिक नृत्‍य शैलियों की प्रस्‍तुति करेंगे. महोत्‍सव में छह अन्‍य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बेलारूस, युगांडा, श्रीलंका और मालदीव सहित 6 देशों के कलाकार शामिल हो रहे हैं. भारत के भी 25 राज्यों के आदिवासी नृत्य दल इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :  जम्मू कश्मीर के 8 लाख लोगों के खातें में पहुंचे 4-4 हज़ार रुपये - आखिर किसने और क्यों भेजा ?