हॉकी – दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से रौंदकर फाइनल मैच जीता भारत

खिताब की बड़ी दावेदार मानी जा रही दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने अपनी ख्याति के अनुरूप ही पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक अजेय बनी रही भारतीय हॉकी टीम । 

एफआईएच सीरीज फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में उम्मीद के अनुरूप अब तक अजेय रही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 5-1 के भारी अंतर से जीत दर्ज की। भारत के लिए वरुण कुमार, हरमनप्रीत कौर और विवेकसागर प्रसाद सिंह ने गोल किए। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से रिचर्ड पॉज ने इकलौता गोल किया।

टीम के लिए ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार ने दूसरे ही मिनट में गोल करके दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया। हरमनप्रीत ने 11वें मिनट में गोल कर बढ़त को दोगुना और फिर 25वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर एक और गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। युवा खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने भी 35वें मिनट में गोल किया।

पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में दक्षिण अफ्रीका को मौका मिला लेकिन एन एंटुली की रिवर्स हिट को भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने बचाया । तीसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने सिमरनजीत सिंह से मिले पास पर भारत के लिये चौथा गोल किया ।

वहीं वरूण ने 49वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर पांचवां गोल किया । आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले भारत को दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। दक्षिण अफ्रीका के लिये एकमात्र गोल 53वें मिनट में रिचर्ड पाज ने किया। भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल मुकाबले से पहले ही ओलिंपिक क्वालिफायर के आखिरी दौर के लिए क्वालिफाई कर चुके थे।

इससे पहले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान टीम ने अमेरिका को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इसे भी पढ़ें :  लता मंगेशकर की सलाह मानेंगे धोनी ?