लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी बने कांग्रेस के नेता

पार्टी के फैसले के बारे में मीडिया को बताते हुए अधीर दा ने बताया कि कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा के नेता की जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे सबसे आगे खड़े रहने को कहा है। मैंने भी हामी भर दी। हम पैदल सिपाही जैसे हैं और पैदल सिपाही आगे रहते हैं। मैं उसी तरह लड़ूंगा।

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से चुने गए अपने दबंग सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में अपने नेता चुना है। बंगाल के दबंग नेता अधीर रंजन चौधरी पर अब लोकसभा में कांग्रेस सांसदों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी है । कांग्रेस के अन्य नेताओं के उलट आक्रामक अंदाज में ममता बनर्जी पर निशाना साधने वाले अधीर दा अब सदन के अंदर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करते नजर आएंगे।

17वीं लोकसभा का सत्र शुरू होते ही आखिरकार यह साफ हो गया है कि लोकसभा में कांग्रेस का नेता कौन होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे के लोकसभा चुनाव हारने के बाद से ही यह बड़ा सवाल बना हुआ था कि लोकसभा में कांग्रेसी सांसदों की अगुवाई कौन करेगा । बीच में यह खबर आई कि राहुल गांधी किसी और को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर लोकसभा में नेता की जिम्मेदारी स्वयं संभालेंगे लेकिन अधीर दा के नाम के ऐलान के साथ यह साफ हो गया है कि राहुल गांधी ने इस पद की जिम्मेदारी संभालने से भी इंकार कर दिया है।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के इंकार के बाद से ही कांग्रेस किसी जुझारू चेहरे को खोज रही थी और अंत में उसकी तलाश जाकर खत्म हुई अधीर रंजन चौधरी के नाम पर ।

आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ही बाकी सदस्यों के साथ संसद सदस्य के रूप में शपथ ली थी। इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने की बात कहते हुए अधीर दा ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा के नेता की जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे सबसे आगे खड़े रहने को कहा है। मैंने भी हामी भर दी। हम पैदल सिपाही जैसे हैं और पैदल सिपाही आगे रहते हैं। मैं उसी तरह लड़ूंगा।

इसे भी पढ़ें :  आईआईटी दिल्ली का 51वां दीक्षांत समारोह- पीएम नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि