Zee News के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी ने फिर से किया वही काम – इस बार क्या होगा अंजाम ?

देश के जाने-माने पत्रकार और Zee News के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी ने एक बार फिर से वहीं काम कर दिया जिसे लेकर वो कुछ दिल पहले सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं.

सुधीर चौधरी , पत्रकारिता की दुनिया के जाने-माने नाम है. Zee News पर चलने वाला इनका शो DNA जबरदस्त हिट शो है. हिंदी पत्रकारिता के लिए इन्हे रामनाथ गोयनका अवार्ड भी मिल चुका है. आपने इन्हे टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के जाने-माने नेताओं और फिल्मी कलाकारों का इंटरव्यू लेते हुए जरूर देखा होगा.

लेकिन कुछ दिन पहले सुधीर चौधरी ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए थे. दरअसल , 24 दिसंबर को इन्होने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया था.जिसमें इन्होने लोगों से पूछा था कि क्या वो नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं ? उनके सवाल पूछते ही लोगों ने हां और नहीं में जवाब देना शुरू कर दिया. बीच में कई ऐसे मौके आए जब नहीं कहने वाले लोगों को पलड़ा भारी होता दिखा , फिर क्या था इस कानून का विरोध करने वाले लोगों ने ट्विटर पर ही सुधीर चौधरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया . हालांकि अंतिम नतीजा 50-50 का ही रहा . इस पोल के जवाब में कुल 6 लाख 65 हजार 884 लोगों ने अपनी राय दी . इसमें से आधे यानि 50 प्रतिशत लोगों ने इस कानून का समर्थन किया जबकि 50 प्रतिशत लोगों ने विरोध. रिजल्ट आते ही कानून के विरोधियों ने एक बार फिर से सुधीर चौधरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया और रिजल्ट वाले दिन सुधीर चौधरी अलग-अलग नामों से ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे.

अब सुधीर चौधरी ने फिर से वही काम कर दिया है. यानि इस बार फिर से एक पोल. इस बार सवाल पूछा है कि क्या सही मायने में धर्म निरपेक्ष राष्ट्र बनने के लिए भारत में समान नागरिक संहिता आवश्यक है ? हालांकि इस बार पोल का रिजल्ट फिलहाल तो एकतरफा ही जाता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक कुल 1 लाख 3 हजार 608 लोग अपना मत दे चुके थे और इसमें से 83 प्रतिशत लोगों ने हां के पक्ष में वोट किया है.

इसे भी पढ़ें :  भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को भेजी मदद- मदद का सामान लेकर IAF C-17 विमान रवाना

83 प्रतिशत लोग समान नागरिक संहिता के पक्ष में हैं. यह पोल अभी 6 दिन और 19 घंटे के लिए खुला हुआ है यानि अगर आप भी अपनी राय रखना चाहते हैं तो जरूर रखिए।