अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – वेलमैन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया योग प्रशिक्षण शिविर

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग का विशेष महत्व है, जिसको अब पूरा विश्व मानता हैे। योग से हमें शारिरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है।

वेलमैन फाउंडेशन द्धारा सेंट्रल पार्क, सेक्टर 71  नोएडा मे एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वेलमैन फाउंडेशन के निदेशक मो. तैयब हुसैन के अनुसार शिविर आज सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें वेलमैन फाउंडेशन के वॉलन्टियर सदस्य और कर्मचारियों के अलावा आस पास के क्षेत्रों जैसे सेक्टर 71 बी ब्लॉक, सी बॉक तथा जनता फ्लैट्स से भी भारी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया।
ज्ञात रहे वेलमैन फाउंडेशन पिछले काफी समय से भिन्न भिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा है। इन अभियानों में मानवाधिकार जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता और शिक्षा जागरूकता अभियान सम्मिलित है।
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग का विशेष महत्व है, जिसको अब पूरा विश्व मानता हैे। योग से हमें शारिरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है। शिविर में वेलमैन फाउंडेशन के योग गुरु और उनकी टीम के सदस्यों ने उपस्थित जन समूह को सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्रणायाम और ध्यान के साथ साथ तालिवादन और हास्य प्रकियाओं का अभ्यास कराया।
शिविर के अंत में अनिल सिंह,शांति शेखर सिंह ने शिविर के सफल आयोजन पर पूरी वेलमैन फाउंडेशन टीम और उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे योग शिविर जारी रखने की बात कही। शिविर के संचालन मेंं आर बी सिंह, सुनील वाधवा, रणवीर यादव, प्रमोद वर्मा, मनमोहन जोशी, विनोद सिंह (योग गुरु ), रघुवर रावत, जय प्रकाश वर्मा, मो. शेख सुल्तान, धनराज चौहान, नीरज बघेल, मनीष झा आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें :  काले हिरण के शिकार मामले में कोर्ट ने सुनाई सलमान को 5 साल की सजा