दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को किसने दिया 28 लाख रुपया ?

विधायक का चुनाव लड़ने के लिए मनीष सिसोदिया को 28 लाख रुपये की जरूरत थी . आखिर मनीष सिसोदिया को ये 28 लाख रुपये किसने दिये ?

आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग का सहारा ले रहे हैं . क्राउड फंडिंग वो तरीका है जिसमें जनता से , आम आदमियों से फंड देने की अपील की जाती है.

आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता इसी तरह से फंड जुटाने में लगे हुए हैं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसी तरह के ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान अपने लिए शुरू किया था. इस अभियान के तहत तीन दिनों में 28 लाख रूपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया था जो 48 घंटे में ही पूरा हो गया.

 

1,310 लोगों ने ऑनलाइन मनीष सिसोदिया को कुल मिलाकर 28 लाख , 14 हजार 628 रूपये का चंदा दिया . लक्ष्य पूरा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने क्राउड फंडिंग के अपने अभियान को बंद करने की घोषणा कर दी.

इसे भी पढ़ें :  नफरत फैलाने वालों की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी,10 हजार रुपये का मिलेगा इनाम