जानिए कौन हैं नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर) के नए पुलिस कमिश्नर IPS आलोक सिंह

लंबे समय से उत्तर प्रदेश पुलिस में जिस पुलिस सुधार की बातें कही जा रही थी. यूपी के बड़े शहरों में एसएसपी व्यवस्था की बजाय जिस कमिश्नरी व्यवस्था की मांग की जा रही थी, उसे आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मान लिया है.

उत्तर प्रदेश की योगी केबिनेट ने लखनऊ और नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर) में कमिश्नर प्रणाली को मंजूरी दे दी है. केबिनेट की बैठक के बाद इसकी घोषणा करने स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही मीडिया के सामने आए.

प्रदेश सरकार के मुखिया की इस घोषणा के साथ ही लखनऊ और नोएडा , दोनों ही जिलों में नए कमिश्नर के नाम का ऐलान कर दिया गया है. घोषणा के मुताबिक लखनऊ में सुजीत पांडेय को कमिश्नर बनाया गया है तो वहीं नोएडा में कमिश्नर के तौर पर आलोक सिंह के नाम का ऐलान किया गया है.

इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन है नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर) के नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस अधिकारी, आलोक सिंह..

जानिए कौन हैं लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर IPS सुजीत पांडेय

नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर) के नए पुलिस कमिश्नर की व्यक्तिगत जानकारी

नाम- आलोक सिंह

पिता का नाम- चंद्र पाल सिंह

जन्मतिथि- 24 जनवरी 1967

जन्मस्थान- अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

शैक्षणिक जानकारी

विज्ञान, भौतिकी और गणित से बीएससी

अर्थशास्त्र से एमए

मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए

आईपीएस करियर की जानकारी

काडर – IPS-आरआर

बैच –  वर्ष 1995

रिक्रूटमेंट की तिथि- 04/09/1995

वर्तमान रैंक- एडीजी

वर्तमान पोस्ट- एडीजी/आईजी मेरठ(रेंज)

पोस्टिंग का जिला- मेरठ

(स्रोत – उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट)

प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद अब 38 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गौतमबुद्ध नगर में नए कमिश्नरी सिस्टम के तहत कानून व्यवस्था संभालेगें . देखिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए पदों की डिटेल..

 

योगी सरकार का दावा है कि इस नए व्यवस्था से इन दोनों ही जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें :  गुरुग्राम पुलिस ने शाहिद कपूर को क्यों पहना दिया हेलमेट?

एक्शन में गाजियाबाद के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी – 100 से अधिक पीड़ितों की सुनी शिकायत