Vaishno Devi Yatra – मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती का लाइव प्रसारण शुरू

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर श्राइन बोर्ड से आई है।

कटरा जाने वाले हर श्रद्धालु की यह इच्छा होती है कि उसे माता वैष्णो देवी की दिव्य और भव्य आरती को अपनी आँखों से देखने का मौका मिला। लेकिन भवन पर जगह की कमी की वजह से ज्यादा यात्रियों को इस दिव्य आरती को देखने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है , श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से।

बोर्ड ने अब माता के भक्तों को मां वैष्णो देवी के दिव्य आरती को लाइव दिखाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। अब वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आधार शिविर कटरा में भी शाम के समय भवन पर होने वाली मां वैष्णो देवी की आरती को लाइव देख पाएंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सफल ट्रायल किया जा चुका है। श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने दावा किया है कि ट्रायल पूरी सफल रहा है।

अब कटरा के आधार शिविर स्थित अध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की संध्या काल होने वाली दिव्य आरती को लाइव देख पाएंगे। इसके लिए एक सप्ताह तक श्रद्धालुओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा । इसके बाद बोर्ड इस लाइव आरती के लिए प्रति श्रद्धालु 30 रुपये का शुल्क लेगा।

संध्या काल की इस भव्य और दिव्य आरती का प्रसारण प्रतिदिन शाम को 6:15 से 8:15 बजे के बीच कटरा के आधार शिविर स्थित अध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम में लाइव किया जाएगा। आपको बता दें कि कटरा के आधार शिविर स्थित अध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम की क्षमता 460 लोगों के बैठने की है।

इसे भी पढ़ें :  योग की महिमा संस्कृत में - योगी आदित्यनाथ के ब्लॉग से साभार

लाइव प्रसारण के सफल ट्रायल के दौरान मौके पर श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार , डिप्टी सीईओ डॉ जगदीश मेहरा सहित श्राइन बोर्ड के कई अधिकारी मौजूद रहे।