दिल्ली में 41+ सीटें जीतने जा रही है भाजपा – सुब्रमण्यम स्वामी

देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी पारा लगातार गर्म होता जा रहा है। एक तरफ आम आदमी पार्टी है जो अपनी सरकार बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा है जो देश की राजधानी में 22 वर्षों के वनवास को खत्म करने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है।

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि भाजपा दिल्ली में 41 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। स्वामी को एक नेता से ज्यादा राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर भी जाना जाता है। देश के कई दिग्गज नेताओं को जेल की हवा खिला चुके स्वामी सटीक राजनीतिक भविष्यवाणी के लिए भी जाने जाते हैं।

दिल्ली चुनाव को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके दावा किया है कि खराब आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी दिल्ली में जीतने जा रही है। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा ,

 

“मैंने पहले कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की ओर से सड़क ब्लॉक किये जाने की वजह से खराब आर्थिक नतीजों के बावजूद बीजेपी करीब 41 सीटें जीतने जा रही है। अब मुझे विश्वास हो गया है कि बीजेपी 41 + सीटों के साथ जीतेगी। “

यह बात सही है कि भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता , स्टार प्रचारक लगातार शाहीन बाग के मुद्दें को उठाकर अरविंद केजरीवाल को जनसभाओं में घेरने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल भी शाहीन बाग के नुकसान से भली-भांति परिचित है इसलिए वो इस पर खुलकर टिप्पणी करने से बचते आ रहे हैं।

ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी सटीक साबित हो सकती है लेकिन हमें इंतज़ार करना होगा , चुनावी नतीजे वाले दिन का।

इसे भी पढ़ें :  Covid 19- 10 MSME Refinancing Ways to 5 Trillion Economy