देवेन्द्र फडणवीस बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक उच्चस्तरीय सूत्र के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान केंद्रीय मंत्री के रूप में शामिल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह में अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं। उन्हें राज्यसभा के जरिए सदन का सदस्य बनाया जाएगा।

5 वर्ष तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर राव आरएसएस और जनसंघ के बड़े नेता रह चुके हैं। आरएसएस के मुख्यालय वाले शहर नागपुर से एबीवीपी कार्यकर्ता के तौर पर राजनीति की शुरूआत करने वाले फडनवीस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता के तौर पर भी प्रदेश में काफी संघर्ष किया। नागपुर के मेयर रह चुके देवेंद्र फडणवीस ने मुश्किल राजनीतिक हालात के बीच भी प्रदेश में 5 वर्षों तक सरकार चलाकर एक रिकॉर्ड भी कायम किया है।

ऐसे में निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह मान रहे हैं कि बतौर केंद्रीय मंत्री देवेंद्र फडणवीस अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

हालांकि इसे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार कहने की बजाय मंत्रिमंडल में फेरबदल कहना ज्यादा उचित होगा क्योंकि इस दौरान जहां देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के कई नेताओं को मंत्री के रूप में सरकार में शामिल किया जाएगा वहीं कई दिग्गज नेताओं को पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका देने के उद्देश्य से मंत्रिपद की जिम्मेदारी से मुक्त भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान उन वर्तमान मंत्रियों को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं जिनकी परफॉर्मेंस बतौर मंत्री अच्छी नहीं रही है।

इसे भी पढ़ें :  भारत के प्रथम नागरिक होते हैं राष्ट्रपति , आप कौन से नंबर के है नागरिक !