कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म शिकारा और मलंग सहित 6 फिल्में आज हो गई रिलीज

कश्मीर की घाटी से किस तरह रातों-रात कश्मीरी पंडितों को निकाल दिया गया था ? किस तरह से कश्मीरी पंडित अपनी पत्नी , बहु-बेटियों , बहनों की इज्जत किसी तरह से बचाते हुए आतंक की उस भट्टी से निकल पाए थे ? इस सच्ची घटना पर बनी फिल्म शिकारा 7 फरवरी यानि आज देश भर के थियेटरों पर रिलीज हो गई है।

विधू विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म शिकारा को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। कुछ इस फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताते हुए कश्मीरी पंडितों के दुख-दर्द को समझने के लिए इसे देखने की बात कर रहे हैं तो कुछ इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि इससे समाज और ज्यादा बंट जाएगा।

आपको बता दें कि फिल्म को बैन करने के लिए जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। अगर आप जानना चाहते हैं कि उस रात कश्मीर में क्या हुआ था ? अगर आप कश्मीरी पंडितों के दर्द को समझना चाहते हैं ? तो इस फिल्म को जरूर देखिये। लेकिन हमारी गुजारिश है कि इसे मुहब्बत के नजरिये से देखिए और सोचिये कि वास्तविक कश्मीरियत की वो भावना फिर से घाटी में कैसे लौट पाएगी।

मलंग और ए गेम कॉलड रिलेशनशिप की कहानी

7 फरवरी को ही दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर के लीड रोल वाली मल्टीस्टारर फिल्म मलंग भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। अनिल कपूर , कुणाल खेमू भी इस फिल्म में है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है और अपने हॉट सीन के लिए काफी चर्चाओं में रहा है।

इसे भी पढ़ें :  ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ का हैशटैग ?

लिव इन रिलेशनशिप की कहानी पर आधारित A Game Called Relationship भी आज ही रिलीज हुई है।

कुल 6 फिल्में आज आईं बड़े पर्दे पर

इन तीनों फिल्मों के अलावा 3 और फिल्में भी 7 फरवरी को रिलीज हुई है। दस्यु डाकू शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के जीवन पर आधारित फिल्म तानाशाह , विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित हिना खान की पहली फिल्म हैक्ड और अनूप जलोटा की कांचली भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है।