नगर निगम चुनाव में एक लाख से अधिक मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

दिल्ली
दिल्ली में होने जा रहे नगर निगम के चुनाव में इस बार एक लाख दस हजार से अधिक मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे है । दिल्ली में 23 अप्रैल को चुनाव होगा और युवा आबादी को मतदाता वर्ग में महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने बताया ‘‘हम तय कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं । स्थानीय निकायों के हाल ही में किए गए परिसीमन के बाद यह पहले स्थानीय निकाय चुनाव होंगे । ’ उन्होंने बताया ‘‘चुनाव के लिए, 1,10,639 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, इनमें से 24,825 ऐसे मतदाता हैं जो अभी अभी ही 18 साल के हुए हैं । शेष की उम्र 19 या उससे अधिक है.’’ वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर हुई नयी परिसीमन प्रक्रिया के अनुसार, अब प्रत्येक वार्ड में अनुमानित 40,000 मतदाताओं के साथ औसतन 60,000 लोग हैं ।
राज्य निर्वाचन आयोग प्रिंट, रेडियो और टीवी के जरिये जागरुकता अभियान चला रहा है ताकि लोग नगर निगम के चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में बाहर निकलकर अपने मताधिकार का उपयोग करें ।
पूर्ववर्ती एकीकृत दिल्ली नगर निगम को वर्ष 2012 में तीन हिस्सों में बांट कर उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम बनाएगए थे । एनडीएमसी और एसडीएमसी में 104 – 104 वार्ड और ईडीएमसी में 64 वार्ड हैं ।
पिछले दस साल से एमसीडी में बीजेपी सत्ता पर है । लेकिन इस बार उसने अपने वर्तमान 153 पाषर्दों को टिकट देने के बजाय नए चेहरे उतारे हैं ।
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में जीत से उत्साहित बीजेपी यह सिलसिला बनाए रखना चाहती है वहीं कांग्रेस फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रही है । जबकि आप विधानसभा चुनाव की कामयाबी को दोहराना चाहती है ।
इस बार के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 1,32,10,206 है जिनमें 73,15,915 पुरूष और 58,93,418 महिला मतदाता है. शेष 793 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं ।
इसे भी पढ़ें :  एक हजार करोड़ की मालकिन है जया बच्चन