दिवंगत राष्ट्रपति कलाम साहब पर बनेगी बायोपिक फिल्म-रिलीज हुआ फिल्म का पहला लुक

मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध भारत के दिवंगत राष्ट्रपति डॉक्टर ए. पी.जे. अब्दुल कलाम की जिन्दगी पर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है। रविवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बायोपिक फिल्म का पहला लुक रिलीज किया।

एपीजे अब्दुल कलाम: द मिसाइल मैन नाम से बन रही यह फिल्म हॉलीवुड और टॉलीवुड तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की संयुक्त परियोजना है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2020 के अंत तक रिलीज हो जाएगी।

जगदीश दानेटी, सुवर्ण पप्पू और मार्टिनी फिल्म्स के जानी मार्टिन द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में मुख्य भूमिका दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता अली ने निभाई है।

फिल्म का पहला लुक रिलीज करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की कि अमेरिका की मार्टिनी फिल्म्स और पिंक जगुआर इंटरटेनमेन्ट मिलकर भारत में एक अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करके 5 फिल्मों का निर्माण करेगा।

इसे भी पढ़ें :  गदगद गहलोत ने राजस्थान की बेटी को दी बधाई