गौर एन्क्लेव -2 में हुआ हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन

गाज़ियाबाद । स्वस्थ शरीर में भगवान का वास होता है इसलिए समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाते रहना बहुत जरूरी होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 के गौर एन्क्लेव -2 में कनक चंद्रा ट्रस्ट और मैक्स अस्पताल के सौजन्य से हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।

मैक्स हॉस्पिटल , वैशाली की डॉ कनिका गुप्ता ने कैम्प में आये महिलाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने महिलाओं से जुड़ी बीमारी और इससे बचने के उपायों के बारे में महिलाओं से चर्चा की। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर भी जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।

कैम्प में 115 लोगों के बीपी , ब्लड शुगर और आंखों की भी जांच की गई। बुजुर्ग लोगों को मेडिकल कार्ड भी दिया जाएगा जिसका लाभ वो आने वाले दिनों में चेकअप और दवाई खरीद के समय उठा सकेंगे।

कनक चंद्रा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी संजय सिन्हा , ट्रस्टी संध्या सिन्हा और विवेक सरन , सदस्य ए के भान, अनिल श्रीवास्तव और राजेश वर्मा के सौजन्य से इस कैम्प का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश बना 'अचीवर स्टेट', डीआईपीपी ने जारी की रिपोर्ट