लालबत्ती पर रमन सिंह ने भी जारी किया फरमान

रायगढ

केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी लाल बत्ती का इस्तेमाल बंद कर दिया है । रायगढ़ में हो रही है प्रदेश पदाघिकारियों की  बैठक में  रमन सिंह बिना लालबत्ती गाड़ी के काफिले के साथ पहुंचे ।

बैठक में लाल बत्ती के साथ पहुंचे मंत्रियों पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी मंत्री लालबत्‍ती में बैठक में हिस्‍सा लेने आए हैं वो जब वापस जाएं तो उसे यहीं छोड़ जाएं।

इसे भी पढ़ें :  रूपया बांटने वाले विधायक के बारे में सुना है आपने