अयोध्या ब्रेकिंग-15 दिन बाद होगा राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर आंदोलन का नेतृत्व कर चुके महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया है जबकि गुरू पांडुरंग अठावले के शिष्य स्वामी गोविंद गिरी को राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख के परासरण के घर पर बुधवार को ट्रस्ट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में ट्रस्ट के खाली पदों को भरने का फैसला किया गया ताकि आने वाले दिनों में ट्रस्ट का कामकाज सुचारू रूप से चल सके और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा जा सके।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ट्रस्ट के पदेन सदस्य बनाए गए हैं। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में पदेन सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

15 दिन बाद होगी ट्रस्ट की बैठक, जिसमें निर्माण की तारीख होगी तय

15 दिन बाद अयोध्या में ट्रस्ट की बैठक होनी है। मंदिर निर्माण समिति इस बैठक में अपनी रिपोर्ट रखेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर निर्माण की तारीख तय की जाएगी। अयोध्या के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ट्रस्ट का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। जिसका संचालन गोविंद देव गिरी महाराज, चंपत राय, डॉ. अनिल कुमार मिश्र में से किन्हीं दो के संयुक्त हस्ताक्षरों से होगा। दिल्ली की फर्म वी. शंकर अय्यर एंड कंपनी को ट्रस्ट के चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए नियुक्त किया गया है, जो ट्रस्ट का लेखा-जोखा देखेगी।

इसे भी पढ़ें :  अयोध्या-राम मंदिर ट्रस्ट ने पीएम मोदी को दिया अयोध्या आने का निमंत्रण

ट्रस्ट की पहली बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल ?

ट्रस्ट की पहली बैठक में के परासारण के अलावा महंत स्वामी नृत्य गोपाल दास, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, स्वामी परमानंद महाराज, स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ महाराज, गोविंद देवगिरि, महंत दिनेंद्र दास, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, अनिल मिश्र और कामेश्वर चौपाल मौजूद रहें। बैठक में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त सचिव गृह विभाग ज्ञानेश कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर अवनीश अवस्थी और अयोध्या के डीएम के तौर पर अनुज कुमार झा भी मौजूद रहें।

आपको बता दें कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर पांच फरवरी को केंद्र सरकार ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया था। इस ट्रस्ट का प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण को बनाया गया था।