पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मनाई महाशिवरात्रि, वीडियो शेयर कर बोला हर हर महादेव

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने महाशिवरात्रि मनाई और अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा – हर हर महादेव। दानिश ने कराची में भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए महाशिवरात्रि की पूजा-अर्चना की और अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हालत किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में दानिश कनेरिया को लेकर भी खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद उनके साथ सिर्फ हिन्दू होने की वजह से ही भेदभाव किया जाता था। ऐसे में दानिश कनेरिया की हिम्मत को सलाम तो बनता है। देखिये पूजा का वह वीडियो जो दानिश ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।

हर-हर महादेव। जय-जय शिव शंकर। जय भोले बाबा। जय महादेव। बाबा की जय। ॐ नमः शिवाय।

इसे भी पढ़ें :  एक्स प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर दी बधाई