भारतीय रेलवे की नई उठक-बैठक योजना के बारे में आपने सुना क्या?

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठा प्रयोग शुरू किया गया है। यहां रेलवे प्रशासन की तरफ से एक मशीन लगाई गई है जहां से आपको फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट मिल सकता है। शर्त सिर्फ इतनी है कि इसके लिए आपको उस मशीन के सामने एक्सरसाइज करना पड़ेगा , उठक-बैठक करना पड़ेगा।

रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट फ्री में हासिल करने के लिए आपको इस मशीन के सामने 180 सेकंड में 30 बार उठक-बैठक लगानी होगी। यह एक्सरसाइज करने के बाद ही आपको प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में मिलेगा।

रेलवे की इस अनूठी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी पहले यह वीडियो देखिए…

रेलवे ने इस मशीन का नाम फिट इंडिया दंड बैठक मशीन रखा है। इस मशीन के वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है।

इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। बड़े-बड़े लोगों ने रेलवे की इस योजना की तारीफ की तो वहीं लोग रेल मंत्री से हर स्टेशन पर यह मशीन लगाने का अनुरोध करते भी नजर आएं।

इसे भी पढ़ें :  CISF सुरक्षाकर्मियों ने किया रक्तदान क्योंकि रक्तदान है महादान