पेटीएम भी बन गया बैंक , शुरु हुआ पेमेंट्स बैंक का सफर , 4% सालाना इंट्रेस्ट रेट और कैशबैक का ऑफर

दिल्ली ,

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देने वाला  पेटीएम आज यानी 23 मई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक बन गया है। अब पेटीएम भी देश के तमाम बैंकों की तरह हो गया है। यानी अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक में भी बचत खाता खुलेगा, पैसे जमा होंगे और ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड दिया जाएगा। धीरे-धीरे पेटीएम का एटीएम भी खुलेगा। पेटीएम के ऑफिस में एटीएम भी लग गया है। कंपनी की योजना 1 साल में देश भर में 31 ब्रांच और 3,000 ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की है। बैंक के लॉन्चिंग के मौके पर ग्राहकों को कैशबैक भी दिया जा रहा है। पेटीएम बैंक में 25,000 रुपये जमा करने पर 250 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

कंपनी अपने वॉलेट यूजर्स को कुछ दिन पहले से ही मैसेज भेज रही है कि जो लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सुविधाओं का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहते वे  help@paytm.com पर 23 मई से पहले मेल भेजकर बाहर होने का विकल्‍प चुन सकते थे। अगर आपने किसी कारण ऐसा नहीं किया है तो आपका पेटीएम वॉलेट अपने-आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बदल जाएगा। यानी 23 मई से सभी पेटीएम वॉलेट पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बदल जाएंगे।

आज यानी 23 मई के बाद आपके पेटीएम वॉलेट का पैसा पेटीएम पेमेंट्स में अपने-आप ट्रांसफर हो जाएगा। अगर आप अपने वॉलेट के पैसो को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में ट्रांसफर नहीं करवाना चाहते हैं तो आपके लिए 23 मई की आधी रात तक का समय है। यानी आज रात 12 बजे से पहले वॉलेट के पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर लें। ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम ऐप में अपने पासबुक वाले सेक्शन में जाएं। वहां आपको बैंक में पैसे ट्रांसकर करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आपसे बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC कोड देना होगा। इसके बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से की वर्चुअली बातचीत

लेकिन पेटीएम वॉलेट का पैसा पेटीएम पेमेंट्स में ट्रांसफर होने का यह मतलब नहीं है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आपका खाता खुल गया है। खाता खोलने से पहले आपके सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने ही होंगे।