दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री ने ये क्या कर दिया?

दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार चर्चा उनके उस पत्र को लेकर हो रही है जो उन्होंने अपने देश के राजा को भेजा है।

विश्व के सबसे बुजुर्ग, सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हम बात कर रहे हैं मलेशिया के 94 वर्ष के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के बारे में। ख़बर आ रही है कि विश्व के इस सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री ने सहयोगी और विरोधियों द्वारा उनकी सरकार गिराने की कोशिशों को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महातिर मोहम्मद ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मलेशिया के राजा को भी अपना इस्तीफा भेज दिया है।

File Photo

महातिर मोहम्मद पिछले 4 दशकों से मलेशियाई राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं। वे 1981 से लेकर 2003 तक लगातार मलेशिया के प्रधानमंत्री रहें। बाद में सत्ता से बाहर हुए लेकिन 2018 में उन्होंने नजीब रज्जाक को हरा कर सत्ता में वापसी की।

बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से 94 वर्ष के महातिर मोहम्मद और उनके गठबंधन के साथी 72 वर्ष के अनवर इब्राहिम के बीच प्रधानमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही थी। अनवर और महातिर के बीच पहले संबंध अच्छे नहीं थे लेकिन 2018 के चुनावों से पहले दोनों में मित्रता हो गई थी। यह माना जा रहा था कि महातिर मोहम्मद अनवर इब्राहिम को सत्ता सौंप कर सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लेंगे लेकिन पिछले 48 घंटे में तेजी से राजनीतिक हलचल हुई। उनकी खुद की पार्टी, गठबंधन में शामिल सहयोगी नेता और विरोधी दल के बीच सरकार बनाने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें :  मोदी के आगमन को लेकर उत्साहित है इजरायल

राजनीतिक हालात को लगातार बिगड़ते हुए देखकर आखिरकार दुनिया के इस सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री ने पद छोड़ने का फैसला कर लिया और अपना इस्तीफा मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह को सौंप दिया।