ज़ी न्यूज़ के मुख्य संपादक की सबसे ताकतवर सेल्फी

ज़ी न्यूज़ के मुख्य संपादक अपने खास शो DNA के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन इसके साथ ही उनकी एक और खासियत है कि वो किसी भी स्टोरी का बेहतरीन पंच लाइन और हेडिंग दे सकते हैं। हेडिंग , और वो भी ऐसी की सबकी जुबां पर चढ़ जाए। मंगलवार को एक बार फिर सुधीर चौधरी ने ऐसा ही किया और उनकी सबसे ताकतवर सेल्फी की चर्चा होने लगी।

दरअसल , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में डिनर पार्टी का आयोजन किया था , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों को भी बुलाया गया था । ज़ी न्यूज़ के मुख्य संपादक के तौर पर सुधीर चौधरी भी इसमें आमंत्रित थे। वहां उन्होंने एक सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर The most powerful selfie के शीर्षक के साथ शेयर कर दिया। आप खुद देखिए , उस सेल्फी में कौन-कौन शामिल हैं और खुद सुधीर चौधरी ने उस पर क्या लिखा।

इस सेल्फी को शेयर करते ही ट्विटर और फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई । वैसे सही मायनों में देखा जाए तो पहली नजर में यह हेडिंग आपको सिर्फ आकर्षक और लुभाने वाली लग सकती है लेकिन अगर विश्लेषण करें तो इन शब्दों के अपने मायने निकलते हैं।

गौर कीजिए इस सेल्फी में दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतांत्रिक देश का राष्ट्रपति है , दुनिया के सबसे विशाल लोकतांत्रिक देश भारत का प्रधानमंत्री है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का प्रतिनिधि एक लोकप्रिय संपादक है । तो बन गई न यह सबसे ताकतवर सेल्फी।

इसे भी पढ़ें :  राजस्थान विधानसभा चुनाव- भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र