दिल्ली हिंसा पर सुब्रमण्यम स्वामी ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के मोर्चा संभालने के बाद दिल्ली में शांति स्थापित हो गई है। दिल्ली के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर भी लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों को दौरा कर रहे हैं , फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

शांति स्थापित होने के बाद अब दिल्ली पुलिस के सामने दो चुनौतियां है। पहली,दिल्ली में शांति स्थाई रूप से बनी रहे और दूसरी हिंसा के दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाना। इस संबंध में राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बड़ा खुलासा किया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अंकित की हत्या आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के इशारे पर की गई क्योंकि अंकित बांग्लादेशी आतंकियों के साथ ताहिर हुसैन के संबंधों के तार ढूंढ रहे थे। अगर ये सच है तो यह एक बहुत गंभीर मामला है।

सुब्रमण्यम स्वामी का यह खुलासा काफी चौंकाने वाला है क्योंकि अगर यह सच है तो इसका मलतब भी बिल्कुल साफ-साफ निकल कर सामने आ रहा है कि दिल्ली में दहशत फैलाने की योजना देश के दुश्मन आतंकवादियों ने बाहर बैठकर रची थी और जिसे अमलीजामा राजधानी दिल्ली में बैठे उनके आदमियों मे पहुंचाया। दिल्ली में जान-माल की हानि हुई, हिंसा हुई , दंगे हुए। यहां तक कि भारत की छवि को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खराब करने की कोशिश की गई। सुब्रमण्यम स्वामी के इस खुलासे का निश्चित तौर पर दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को संज्ञान लेते हुए गंभीरता से कार्यवाही करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  गोवंश रखरखाव में लापरवाही से नाराज मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के शरीर पर चाकुओं से 400 से अधिक बार वार किया गया था। अंकित के परिजनों ने भी हत्या का आरोप निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर ही लगाया है।