टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने बॉयफ्रेंड के साथ किया लिप लॉक,देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की लिप लॉक वाली फोटो ने तहलका मचा रखा है। जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन तस्वीरों में एक लड़के के साथ लिप लॉक करते हुए नजर आ रही है। आखिर कौन है ये लड़का और कृष्णा की लिप किस वाली ये फोटो आई कहां से ?

आइए आपको पूरा किस्सा बताते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कृष्णा आजकल अपने बॉयफ्रेंड इबन ह्यूमस के साथ दुबई में हैं। वहां पर दोनों घूमने के लिए किसी एक्वेरियम म्यूजियम में गए और लिप किस वाली ये फोटो वहीं की है।

 

 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस फोटो को खुद कृष्णा ने ही शेयर किया है । शेयर करते समय कृष्णा ने फोटो का जो कैप्शन लिखा है वो भी मजेदार है। लिप लॉक वाली अपनी फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा , ” समुद्र में मेरी फेवरेट फिश। ”

 

सभी तस्वीरें कृष्णा के इंस्टाग्राम से ली गई हैं

 

बताया जा रहा है इबन और टाइगर श्रॉफ 5 साल से एक दूसरे को जानते हैं । इबन लंबे समय से कृष्णा के साथ डेटिंग कर रहे हैं।

हाल ही में दोनों की शादी करने की खबरें भी तेजी से उड़ी थी।  जिसे लेकर कृष्णा ने अपनी मां आएशा श्रॉफ को भी मजेदार जवाब दे दिया था।

इसे भी पढ़ें :  यूपी पुलिस - 6 IPS और 31 PPS अफसरों का हुआ तबादला, पढ़िए पूरी लिस्ट