RTI कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर फिर से थामेंगी आप का दामन

सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार और लेखिका डॉ नूतन ठाकुर ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। सूचना अधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने बकायदा सोशल मीडिया पर आप में शामिल होने का ऐलान किया।

नूतन ठाकुर ने लिखा ,

“मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हूं।मैं पूर्व में भी आप में थी किन्तु मैनें दिसंबर 2013 में इस्तीफा दे दिया था। अब मैने दुबारा इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है।”

नूतन ठाकुर ने आगे लिखा , “मैने इस पार्टी को अपनी सोच तथा विचारधारा के अनुकूल पाया है। मैं लोक जीवन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व के क्षेत्र में काम करती हूं तथा आप भी इसी उद्देश्य के लिए कार्यरत है। मैं धार्मिक प्रश्नों पर आप के सहिष्णु तथा समदर्शी सोच से भी प्रभावित हुई हूं। अत: मैं शीघ्र आप पार्टी में शािल होउंगी। ”

आपका बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की तैयारी कर रही है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आप पार्टी की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाल ही में प्रदेश का दौरा भी किया।

इसे भी पढ़ें :  सावधान-सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो भेजने पर होगी 3 साल की जेल