पाक के खिलाफ बनाये गये 319 रन का क्या है राज ?


पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम एक समय पर महज 280 तक का आकंड़ा ही छूती नजर आ रही था लेकिन अचानक रनों की रफ्तार तेज हो गई । युवराज सिंह , विराट कोहली और बाद में हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान गेंदबाजों को जिस अंदाज में पीटा वो काबिलेतारीफ रहा । लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया महज 319 रनों पर ही आकर रूक गई ।

आखिर 319 रनों पर ही आकर क्यों रूक गया भारतीय रथ…यह सवाल सबके जेहन में जरूर कौंध रहा होगा।

आइए हम आपको बताते हैं 319 रन का क्या है राज…..दरअसल इसे टीम कोहली की तरफ से भविष्य के कोच को सलाम की तरह से देखा जा रहा है ।

भविष्य के कोच…जी हां..हम बात कर रहे है पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग की…दरअसल , भारत की टीम ने जो 319 रन बनाए, इतना ही स्कोर वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है , जो कि उन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था । ऐसे में सवाल यह है कि क्या वाकई उस समय मैदान पर डटे कोहली ने 319 रन बनाकर भविष्य के कोच को सलाम ठोंकते हुए यह संदेश देने की कोशिश की थी कि टीम इंडिया उनका कोच के रूप में स्वागत करने को तैयार है ।

आपको बता दे कि लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं क्योंकि बीसीसीआई ने कोच के लिए जो आवेदन मांगे हैं, उसमें वीरू ने भी आवेदन किया है । बताया जा रहा है कि इस समय कोच बनने की रेस में सहवाग सबसे आगे हैं ।

इसे भी पढ़ें :  टीम इंडिया की जीत से गदगद पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी की जमकर की तारीफ