10वीं पास करने वाली लड़कियों को मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम –  योगी सरकार

लखनऊ

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले योगी सरकार ने 10वीं क्लास का एग्जाम देने वाली लड़कियों को बड़ी खुशखबरी दी है  । यूपी सरकार 10वीं पास करने वाली 1 लाख लड़कियों को 10 हजार रुपए देने जा रही है । योगी सरकार के  उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा किये गए इस एलान ने रिजल्ट का इंतजार कर रही छात्राओं की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है ।

इस बार यूपी बोर्ड से 10वीं क्लास का एग्जाम 34 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिए हैं और इसका रिजल्ट 9 जून को आएगा ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा के मुताबिक
उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम नौ जून को घोषित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर ही अंकपत्रों एवं प्रमाणपत्रों को विद्यालयों तक पहुंच दिया जाएगा । जिससे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में दाखिला लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विद्यार्थी अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें :  गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र- UP की तरह बिहार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने की मांग