कोरोना वायरस – अगले 3 दिनों तक दिल्ली के सभी बाजार रहेंगे बंद

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के खतरों को देखते हुए अब अगले 3 दिनों तक 21 मार्च से लेकर 23 मार्च तक दिल्ली के सभी बाजार को बंद रखने का फैसला किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के सभी सैलून और पार्लर को भी बंद रखने को कहा गया है।

कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली के व्यापारी संगठनों के साथ हुई एक बैठक में निर्णय लिया है की जिस तरह तेज़ी से कोरोना वायरस फैल रहा है उससे कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है और इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की दिल्ली के सभी बाज़ार 21, 22 तथा 23 मार्च को पूरी तरह बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा ।

CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारिक संगठनों द्वारा लिए गए बंदी के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेता सारी स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर आगे का निर्णय लेंगे ।

 

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ी है और यह अपने आप में काफी खतरनाक होता जा रहा है। इसे लेकर दिल्ली सरकार, दिल्ली मेट्रो और भारत सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

और अब बारी हम सबकी है। खुद को बचाइए, स्वस्थ रहिए और दूसरों की भी रक्षा कीजिए।

इसे भी पढ़ें :  गंगा की पवित्रता को लेकर अभियान चलाने वाली आरुषि निशंक को अमेरिका के शिकागो में मिला टॉप 20 ग्लोबल वूमेन अवॉर्ड