कोरोना से जंग- प्रतापगढ़ के सांसद ने 15 लाख और विधायकों ने दिए 10-10 लाख रुपये

कोरोना के खिलाफ जंग की मुहिम में पूरा देश एकजुट है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी राज्यों के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ रही है। देशभर में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल सेवा से जुड़े लोग रात-दिन काम कर रहे हैं। लेकिन इस मौके पर सबसे ज्यादा जरूरत मेडिकल साजों-सामान की है ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे अस्पतालों को किसी तरह की कमी का सामना न करना पड़े।

अच्छी बात यह है कि हमारे नेता भी अस्पतालों में संसाधनों की कमी की समस्या को समझ रहे हैं और इसलिए एक-एक करके अब कई सांसद और विधायक मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रतापगढ़ के भाजपा लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता ने आगे बढ़कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 15 लाख रुपये की राशि दी है। सांसद संगम लाल गुप्ता ने मास्क, सेनेटाइजर , दवाओं और अन्य चिकित्सकीय संसाधनों के लिए अपनी सांसद निधि से 15 लाख रुपये देने का ऐलान करते हुए प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। सांसद ने DM से आग्रह किया है कि अस्पताल में चिकित्सा से जुड़े तमाम संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए।

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रतापगढ़ जिले से ही विधायक राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने भी दवा एवं चिकित्सा उपकरण के लिए अपनी विधायक निधि से मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने भी कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। भाजपा विधायक ओझा ने मुख्य विकास अधिकारी- CDO को पत्र लिखकर रानीगंज क्षेत्र में कोरोना की रोक-थाम के लिए जरूरी तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।

इसे भी पढ़ें :  एक्स प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर दी बधाई

प्रतापगढ़ से विधायक राजकुमार पाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये स्वीकृत करने को कहा है। जरूरत पड़ने पर भविष्य में और धनराशि देने का वायदा भी विधायक ने किया है। प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज से विधायक डॉ आर.के.वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना के खिलाफ जंग में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के लिए आवश्यक दवाएं, चिकित्सा उपकरण , मास्क आदि जरूरी सामानों के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

इस सराहनीय पहल को लेकर प्रतापगढ़ सांसद और जिले के विधायकों की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है और लोग दोनों की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

Positive Khabar देश के सभी सांसदों, विधायकों समेत तमाम जनप्रतिनिधियों से यह अपील करता है कि वो इसी तरह से आगे आकर कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई में अपना योगदान दें।

आप अपने योगदान की जानकारी हमें onlypositivekhabar@gmail.com पर दे सकते हैं ताकि हम पूरे देश को आपके सराहनीय फैसले के बारे में बता सकें।