कोरोना लॉकडाउन- पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की अनोखी पहल

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के तमाम सामाजिक संगठन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। देश के अलग-अलग इलाकों के सांसद और विधायक भी अपने-अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, लोगों की मदद कर रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए अनोखी पहल की है। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान नोएडा और गौतमबुद्ध नगर के लोगों की मदद के लिए डॉक्टर महेश शर्मा ने परेशानी के आधार पर अपने स्तर पर लोगों की मदद करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

डॉ महेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर इन हेल्पलाइन नंबरों को जारी करते हुए लिखा,

“लॉकडाउन के दौरान नोएडा एवं गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में विशेष हेल्पलाइन की शुरुआत कर रहा हूँ| माननीय प्रधानमंत्री जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाह्न पर, आइये सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा न रहे|”

तो अगर आप नोएडा में रहते हैं या फिर गौतमबुद्ध नगर जिले के किसी अन्य इलाके में या आपका कोई जानने वाला इस इलाका में फंसा है तो उन्हें इन नंबरों के बारे में जरूर बताइए…

लॉकडाउन के दौरान नोएडा एवं गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में हेल्पलाइन –

भोजन संबंधी समस्याओं के लिए –

जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें – 0120-2444442
इस हेल्पलाइन नंबर पर आप सुबह 9 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक फोन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :  सावधान - देश के 10 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, जानिए अपने राज्य का हाल

भोजन वितरण का समय –
दोपहर 12 बजे से 2:00 बजे तक
शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक

स्वास्थ संबंधी समस्याओं के लिए

आप दिन के 24 घंटों में कभी भी इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं- 0120-2444444

किसी भी अन्य प्रकार की समस्या के लिए

आप सुबह के 9 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं – 0120-2444442