दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सरकार ने बनाये नाइट शेल्टर होम, गांव की तरफ मत भागिए

दिल्ली उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजीपुर और आनंद विहार के पास हजारों लोगों की भीड़ की तस्वीर हम सबने देखी है। पूरे देश में लागू संपूर्ण लॉकडाउन का यह सरासर उल्लंघन तो है ही लेकिन साथ ही इस भीड़ में मौजूद सबको यह समझना ही होगा कि वह खुद को , अपने परिजनों को कितने बड़े खतरे में डाल रहे हैं।

अगर वो किसी तरह पैदल या तमाम तकलीफों को झेलते हुए गांव पहुंच गए तो क्या पता उनके साथ कोरोना का यह खतरा उनके गांव भी पहुंच जाए और यह बीमारी उनके जन्मस्थान को भी अपनी चपेट में ले ले। ऐसे हर व्यक्ति से अपील है कि वो जहां हैं, वहीं रहे। दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर देश की हर सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है।

आनंद विहार और गाजीपुर के पास स्कूल में बना शेल्टर होम

दिल्ली यूपी सीमा पर जुट रही हजारों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आनंद विहार और गाजीपुर के पास दो स्कूलों में नाइट शेल्टर बना दिये हैं , जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं।

रविवार को 11:55 पर ट्वीट करके यह जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वयं दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पहले दिन केवल 7-8 आदमी ही इस शेल्टर होम में पहुंचे। उम्मीद है अब और आदमी आकर इसका फायदा उठाएंगे। आपको बता दें कि यहां सोशल distancing का पालन करते हुए आपको भोजन भी मिलेगा।

 

Positive Khabar यह अपील उन लोगों से करता है जिनकी जान-पहचान का कोई भी आदमी गांव जाने की कोशिश कर रहा है। आप ऐसे व्यक्ति को समझाइए, इस तरह के शेल्टर होम की जानकारी दीजिए और साथ ही उन्हें समझाइए की अगर ऐसे हालात में वो अपने राज्य या जिले पहुंच भी गए तो भी उन्हें कुछ सप्ताह तक उनके गांव कतई नहीं जाने दिया जाएगा। इसलिए बेहतर है , जहां है वहीं रहिए। सरकार पर भरोसा रखिए। केंद्र और सभी राज्य सरकारें चाहे वो दिल्ली की हो, उत्तर प्रदेश की हो या किसी भी अन्य राज्य की , सब मिलजुलकर कर उनकी मदद को तैयार हैं। मदद मिलेगी और जरूर मिलेगी।

इसे भी पढ़ें :  राम मंदिर उद्घाटन को लेकर देशभर में विशेष कार्यक्रम करेगा आरएसएस- गुजरात की बैठक में बनेगी योजना